अयोध्या. तिरुपति मंदिर के प्रसाद में गाय की चर्बी और अन्य जानवरों की चर्बी और मछली का तेल इस्तेमाल किए जाने के मामले को लेकर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सरकार के हाथों में मंदिरों का नियंत्रण छीन लें. धर्म का काम धर्माचार्यों को करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- ‘संत तो हमारे लिए पूजनीय’… ‘मठाधीश’ और ‘माफिया’ वाले बयान पर अखिलेश यादव ने दी सफाई, जानिए क्या कहा ?

जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, सरकार को मंदिरों पर से अपना नियंत्रण खत्म कर लेना चाहिए. मंदिरों के रखरखाव का कार्य भी धर्माचार्य करें. ये काम धर्माचार्यों का है. उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या के सभी संत और धर्माचार्यों से अपील करता हूं कि वो खड़े हों और सरकार के हाथों में मंदिरों का नियंत्रण छीन लें.

इसे भी पढ़ें- रिसर्च, DNA सैंपल और दावाः भारत में एक भी नहीं है चंगेज खान के वंशज! BHU की Research में बड़ा खुलासा

इतना ही नहीं शंकराचार्य ने कहा कि तिरुपति प्रसादम मामले में जो भी दोषी हैं उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए. यह आपत्तिजनक है कि मंदिर में भगवान को इस तरह की चीजों का भोग लगाया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक