Rajasthan News: बाड़मेर: पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित व्यक्ति की पत्नी और बेटी को धोखा देकर दो ठग सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए. यह घटना पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर घटी. वारदात के समय घर पर केवल मां-बेटी ही मौजूद थीं. घटना की सूचना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पुलिस के अनुसार, पद्मश्री अवॉर्ड विजेता मगराज जैन की पत्नी सुशीला और बेटी मीनू जैन बाड़मेर के महावीर नगर में रहती हैं. शुक्रवार दोपहर, दो ठग एक पाउडर लेकर उनके घर आए और दावा किया कि इससे उनके सोने-चांदी के गहने एकदम चमक जाएंगे. जब मां-बेटी को विश्वास नहीं हुआ, तो ठगों ने पीतल के बर्तनों को पाउडर से साफ करके दिखाया, जिससे बर्तन चमकने लगे.
इसके बाद ठगों ने मां-बेटी से उनके गहने उतरवाए और एक बर्तन में डालकर पाउडर मिलाया, जिससे पानी का रंग लाल हो गया. ठगों ने कहा कि वे 10 मिनट में वापस आएंगे, लेकिन वे नहीं लौटे. जब मां-बेटी ने बर्तन में देखा तो गहने गायब थे. इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- महतारी वंदन योजना : गृह लक्ष्मी के लिए आत्मनिर्भरता का संकल्प, छत्तीसगढ़ की एक सामाजिक क्रांति
- CM धामी से वर्ल्ड चैंपियन स्नेह राणा ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कहा- उत्तराखण्ड की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत
- विधायक निधि से बना जिम सेंटर हुआ खंडहर: ताले में बंद जनता की सुविधा, घास में जकड़ा फिटनेस का सपना
- पटना में जन सुराज पार्टी के कैंप में लगी भीषण आग, पांच बाइक जलकर खाक, नेताओं ने बताया साजिश
- नसबंदी के दौरान महिलाओं की मौत का मामला : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- जब भी भाजपा की सरकार आती है, तब बढ़ जाती है नकली दवाइयों की सप्लाई

