Rajasthan News: बाड़मेर: पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित व्यक्ति की पत्नी और बेटी को धोखा देकर दो ठग सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए. यह घटना पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर घटी. वारदात के समय घर पर केवल मां-बेटी ही मौजूद थीं. घटना की सूचना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पुलिस के अनुसार, पद्मश्री अवॉर्ड विजेता मगराज जैन की पत्नी सुशीला और बेटी मीनू जैन बाड़मेर के महावीर नगर में रहती हैं. शुक्रवार दोपहर, दो ठग एक पाउडर लेकर उनके घर आए और दावा किया कि इससे उनके सोने-चांदी के गहने एकदम चमक जाएंगे. जब मां-बेटी को विश्वास नहीं हुआ, तो ठगों ने पीतल के बर्तनों को पाउडर से साफ करके दिखाया, जिससे बर्तन चमकने लगे.
इसके बाद ठगों ने मां-बेटी से उनके गहने उतरवाए और एक बर्तन में डालकर पाउडर मिलाया, जिससे पानी का रंग लाल हो गया. ठगों ने कहा कि वे 10 मिनट में वापस आएंगे, लेकिन वे नहीं लौटे. जब मां-बेटी ने बर्तन में देखा तो गहने गायब थे. इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…


