MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश के गोदामों में रखे हुए अनाज को खराब होने से बचाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। शासन इन अनाज को प्रदेश के बाहर व्यापारी को बेचेगी। इसे गैर लाइसेंसी पार्टी को भी बेचा जाएगा, जिससे खराब होने से पहले ही इसकी जल्द बिक्री कर दी जाए। पढ़ें पूरी खबर

भाजपा की दलाली करने वाले कलेक्टर-अधिकारी कांग्रेस के रडार पर

 मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के निशाने पर एक बार फिर अधिकारी आ गए हैं। उन्होंने एक बार फिर कलेक्टर और अधिकारियों को दी और कहा कि ‘कलेक्ट्री करना है तो जनता की सेवा करनी होगी। भाजपा की दलाली करने वाले कलेक्टर-अधिकारी कांग्रेस की रडार पर हैं।’ पढ़ें पूरी खबर

5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात

 राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत प्रदेश में 5 नवीन शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और 2 नवीन 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालयों की स्थापना स्वीकृति मिली है। उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने इसके लिए भारत सरकार को धन्यवाद किया है। मंत्री परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार, नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

MP सरकार जनता को फिर बनाएगी कर्जदार

 मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार एक बार फिर कर्ज लेने जा रही है। प्रदेश सरकार 5 हजार करोड़ का कर्ज लेने जा रही है। सरकार 12 साल के लिए 2500 करोड़ और 19 साल के लिए 2500 करोड़ का लोन लेगी। पढ़ें पूरी खबर

Five Star Rating है महाकाल का ‘प्रसाद

देश भर में अभी आंध्र प्रदेश के मशहूर तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji prasad controversy) के प्रसाद में मिलने वाले लड्डू को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश की महाकाल की नगरी उज्जैन में देवाधिदेव महादेव के भोग के रूप में जो लड्डू चढ़ाएं जाते हैं, वो इतना स्वादिस्ट और गुणवत्तापूर्ण होता है कि, FSSAI ने उसे पांच सितारा रेटिंग दे रखी है। पढ़ें पूरी खबर

कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल!

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। जिसके बाद उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में परदेसीपुरा क्षेत्र में महिलाओं की शिकायत पर मंत्री ने मंच से पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर नशे का कारोबार खत्म नहीं हुआ तो चौथे दिन सख्त कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

किसानों के लिए खुशखबरी

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिये पंजीयन 19 सितम्बर से शुरु हो चुका है। किसान 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि किसान मोबाइल से घर से ही पंजीयन करा सकते है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि निर्धारित समय में पंजीयन करा लें, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा

 किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को हरदा में किसान न्याय यात्रा निकाली। इसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर सवार हुए। जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल हुए।इस दौरान पटवारी ने कहा कि हरदा के किसानों ने सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने की जो आवाज उठाई थी। उससे प्रदेश भर की किसानों को बल मिला, साथ ही उन्होंने कहा कि हमे राजनीतिक पार्टियों से ऊपर हटकर किसानों की आवाज बनकर उनके साथ खड़ा होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

BJP सांसद प्रतिनिधि ने नाबालिग के साथ किया गंदा काम!

टीकमगढ़ सासंद व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के प्रतिनिधि आशीष तिवारी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. जिस पर वीरेंद्र खटीक ने कहा कि सांसद आरोपी प्रतिनिधि को पार्टी से निष्काषित कर दिया है. कानून अपना काम करेगा. पढ़ें पूरी खबर

 सोडा फैक्ट्री में क्लोरिन गैस का रिसाव

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां फैक्ट्री से क्लोरीन गैस का रिसाव कर्मचारियों और आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. गैस की चपेट में आने वालों लोगों को अस्पताल एडमिट करवाया गया. पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m