रायपुर. डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव जोर पकड़ने लगा है. तीन साल में होने वाले चुनाव में इस बार तीन पैनल दांव आजमा रहे हैं. एक ओर एकता पैनल है, तो दूसरी ओर संकल्प पैनल और तीसरी ओर छत्तीसगढ़ एकता पैनल है. तीनों पैनल के प्रत्याशी एसोसिएशन के 1175 सदस्यों को लुभाने में जुटे हुए हैं. मतदान रविवार को रायपुर ओल्ड मेडिकल कॉम्पलेक्स में होगा.
एसोसिएशन के प्रतिष्ठित चुनाव में एकता पैनल का नेतृत्व अध्यक्ष पद के दावेदार भरत बजाज कर रहे हैं, सचिव के लिए आशीष चांडक, कोषाध्यक्ष के लिए विनय शुक्ला, उपाध्यक्ष के लिए राजेश गुरनामी, सहसचिव के लिए नीतेश जैन और संगठन सचिव के लिए विनोद दुल्हानी मैदान में हैं. चुनाव में संकल्प पैनल विनय कृपलानी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ एकता पैनल गोवर्धन चंद्राकर के नेतृत्व में लड़ रहा है.
एकता पैनल की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष भरत बजाज ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि हमारे सदस्य पूरे 8 विधानसभाओं में फैले हुए हैं, इसलिए हम बड़ी तीव्रता से सभी से संपर्क में जुटे हुए हैं. हमारा लक्ष्य की अंतिम पंक्ति में बैठे हुए सदस्य का ख्याल रखना और तक पहुंचना है. अभी तक प्रचार में मिल रहे प्रतिसाद से स्पष्ट है एकता पेनल भारी जीत की ओर बढ़ रहा है.
गौरतलब है कि भरत बजाज अपने फार्मेसी काउंसिल के कार्यकाल में आजीवन नवीनीकरण का ऐतिहासिक कार्य किया था, जो उसके बाद फिर बंद हो गया है, जिस फिर से चालू कराना है. चेंबर में भी मात्र एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान जीएसटी चलना कमेटी के प्रभारी के तौर पर काम करते हुए दवाओं से ई-वे बिल हटवाकर दवा व्यवसायियों को बड़ी राहत दिलवाई है, अन्यथा काम करना दूभर हो जाता.