पुष्पेंद्र सिंह, दंतेवाडा। आखिकरकार 21 दिनों के बाद दंतेवाड़ा के पोंदुम पंचायत से अपहरण हुए बच्चे को पुलिस ने खोज निकाला है। बच्चे को पुलिस ने धमतरी से बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि कोई सड़क किनारे छोड़ कर गया है। फिलहाल बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
6 माह के बालक राजकुमार पोड़ियाम को एक सितंबर को उसके घर से अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया था। इसकी सूचना पर थाना कोतवाली दंतेवाड़ा की तत्काल मौके पर पहुंचकर पतासाजी करना शुरू कर दी थी। इस प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 61/2024 धारा 137(1) बीएनएस दर्ज कर विशेष टीम गठित कर लगातार पता तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में 20 सितंबर को दोपहर में थाना केरेगांव जिला धमतरी क्षेत्रांतर्गत एक बालक बरामद हुआ।
बरामद बालक का फोटोग्राफ ग्राम पोंदुम जिला दंतेवाड़ा में अपहृत बालक के माता-पिता को दिखाया गया है, जिसे उन्होंने अपना बच्चा होना बताया। पुष्टि के लिए परिजनों को लेकर दंतेवाड़ा पुलिस टीम रवाना हुई। आज परिजनों ने मौके पर बालक को देखकर अपना बच्चा होना बताए। औपचारिकता पूर्ण करने के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बालक राजकुमार को उसके परिजनों को सुपुर्द किया।
पुलिस को सूचित करने वालों को मिला इनाम
प्रकरण में भागीरथी दर्रो, सहयोगी जितेंद्र साहू, चांदनी साहू ने मानवीय दृष्टिकोण और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सड़क किनारे बालक को अकेले देखकर तत्काल पुलिस को सूचित किया। इस पर पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने 10 हजार रुपए नगद राशि का पुरस्कार प्रदाय किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक