विक्रम मिश्र, लखनऊ. नादरगंज इलाके की एक पान मसाला फैक्टरी में रात 11 बजे के आसपास आग लग गई. इस दौरान उस फैक्ट्री में तकरीबन 300 मजदूर काम कर रहे थे. इस फैक्ट्री में राजश्री और कमलापसंद जैसे पानमसाला बनाए जाते हैं. यहां पर एक शिफ्ट में तकरीबन 300 से 500 मजदूर काम करते हैं. बीती रात हुए हादसे किसी प्रकार की कोई अप्रिय खबर नहीं आई है.

के फ्लेवर नाम की इस फैक्ट्री में पान मसाला की सुपारी और डली के साथ फ्लेवर मिक्स कर सुखाया जा रहा था. सुपारी को सुखाने के लिए हीटर का इस्तेमाल किया जाता है. सभी मजदूर डली की कटाई और सुपारी को हीटर के माध्यम से सुखाने के कार्य कर रहे थे. तभी अचानक हीटर से आग निकलने लगी जिसके बाद आग फैल गई.

इसे भी पढ़ें : UP WEATHER NEWS TODAY : प्रदेश में उमस भरी गर्मी कर सकती है हलाकान, जानिए कैसा रहेगा मौसम

मशक्कत के बाद पाया काबू

मसाला फैक्ट्री में आग और 300 मजदूरों के फंसे होने की खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग ने तुरंत ही अपनी 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना किया. तकरीबन 3 घण्टे की मशक्कत के बाद लगी आग पर काबू पाया जा सका.