लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कुशल निर्माण श्रमिकों को इजराइल में रोजगार का अवसर मिलेगा. भारत और इजराइल के बीच हुए समझौते के तहत फेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर और सिरेमिक टाइल श्रमिकों के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हो गया है. चयनित श्रमिकों को 1,37,500 रुपये वेतनमान पर दो साल के लिए इजराइल में रोजगार मिलेगा.

इसके साथ ही श्रमिकों को बीमा कवर और अनुभव प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. इसके लिए आवेदकों की उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही उनके पास कम से कम 3 साल की वैधता का पासपोर्ट और संबधित ट्रेड में कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : ‘प्रेग्नेंट करने के 5 लाख मिलेंगे’… अमीर घर की युवतियों को गर्भवती करने का जॉब ऑफर, अनोखा मामला जानकर रह जाएंगे दंग…

इजराइल की पॉपुलेशन, इमीग्रेशन और बॉर्डर अथॉरिटी (पीआईबीए) श्रमिकों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी. जिसके बाद प्रदेश के श्रमिकों को विदेश में नौकरी का मौका मिलेगा.