विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिल रहा है या नहीं अब इसको लेकर पड़ताल की जा रही है. भाजपा ने अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जमीनी हकीकत बताने को कहा है. सरकार की योजनाएं केवल पात्र व्यक्ति को ही मिल सके इसके लिए हर जिले में समन्वय समिति का गठन भी करके उचित कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसे में अधिकारियों को भी सरकार की तरफ से सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिसमें कहा गया है सरकार की योजनाओं का लाभ विकास के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिलना चाहिए. इसी के अनुपालन में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बचे हुए पात्र व्यक्तियों को शामिल करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. जिसमें 30 सितंबर 2024 तक एक विशेष आयुष्मान कार्ड अभियान/आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : सब कुछ मॉनिटर हो रहा है! बैठक में डीएम, मण्डलायुक्तों और पुलिस कप्तानों को मुख्य सचिव की दो टूक

अभियान के दौरान पात्र परिवारों को योजना से जोड़ा जाएगा. मुख्य सचिव ने कहा कि हर पात्र परिवार का कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बना ही होना चाहिए. सार्वजनिक अस्पतालों में योजना के उपयोग की कड़ी निगरानी रखी जाए. किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी प्रकाश में आने पर सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश भी मुख्य सचिव मनोज सिंह ने दिए.