Tirupati Laddu Prasadam, विक्रम मिश्र, लखनऊ. तिरुपति तिरुमला के लड्डू प्रसादम (Tirupati Laddu Prasadam) में जानवरों की चर्बी मिलने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बटे लड्डूओं के प्रसादम् से लोगों में एक रोष देखने को मिल रहा है. इस मामले में तमाम राजनीतिक दलों ने भी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. अब भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में पूजा सामग्री में उपयोग होने वाली घी के जांचने की अपील की है.
लल्लूराम डॉट कॉम से हुए बातचीत में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि हवन/पूजन सामग्री के साथ बिकने वाली घी मिलावटी हो सकती है. अतः सरकार और अन्य एजेंसी को इसके सैंपल की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि पूजा में प्रयुक्त घी की शुद्धता की जांच निश्चित ही होनी चाहिए और अगर इसमें कोई खामी मिलती है तो दोषियों/ब्रांड्स पर सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए.
आस्था पर भारी साजिश
ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आमजन अपने पूजन अनुष्ठान को करने के साथ ईश्वर को खुश करने के लिए तमाम जतन कर पूजन हवन करता हैं. ऐसे में पूजन में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों का जांच कर उसको प्रमाणित करने की आवश्यकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक