दीपक कौरव, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के रहवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इंदौर जबलपुर रेल लाइन बहुत जल्द शुरू होगी। इस योजना के लिए सरकार ने पहले चरण की किस्त 11 हजार 800 रुपए जारी कर दी है। राशि जारी होने के बाद योजना का काम जल्द शुरू होगा।

राज्य प्राशसनिक सेवा के तीन अफसरों को मिली क्लीन चिट, जानिए क्या है मामला

उक्त जानकारी नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने दी। चौधरी अपने लोकसभा क्षेत्र के तेंदूखेड़ा विधानसभा पहुंचे थे। सांसद चौधरी के साथ तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि संसद में इंदौर से लेकर जबलपुर को जोड़ने वाली रेल लाइन का प्रस्ताव रखा था जो मोदी सरकार ने मान लिया है। जल्द ही इंदौर जबलपुर रेल लाइन का काम शुरू होगा। इसके लिए पहले चरण की किस्त 11,800 करोड़ रुपए जारी कर दी है। इसके लिए सांसद ने देश के प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।

जघन्य हत्याः सोते समय कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर उतारा मौत के घाट, शव के चारों ओर मिले खून के छींटे

तहसीलदारों की हड़ताल जारी: मंत्री और पीएस से बातचीत के बाद भी नहीं निकला हल, अब बैठक में होगा फैसला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m