एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में धर्मांतरण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला गुना जिले से सामने आया है. जहां एक ईसाई दंपति को धर्म परिवर्तन कराते हिंदूवादी संगठन ने पकड़ा है. हालांकि, इस मामले में पुलिस पति-पत्नी के खिलाफ केश दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला रुठियाई थाना क्षेत्र के सरस बेह गांव का है. आरोप है कि राजस्थान के वरन जिले से आए ईसाई दंपति सहरिया समुदाय के लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे. दंपति का कहना था कि जीजस उसकी रक्षा करेंगे.

जब इसकी जानकारी हिंदूवादी संगठन के लोगों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और ईसाई दंपति को पकड़ा. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद हिंदूवादी संगठन के लोगों ने दंपति को पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों के खिलाफ धर्मांतरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. दंपति से पूछताछ की जा रही.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m