Rajasthan News: जयपुर. सोशल मीडिया में दोस्ती और फिर दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे है. ऐसा ही मामला राजस्थान के जयपुर से भी सामने आया है. यहां एक इंस्टाग्राम के दोस्त ने 17 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. अब ये पूरा मामला पुलिस के पास पहुंच गया है.
जानकारी के मुताबिक बस्सी थाना इलाके में इंस्टाग्राम दोस्त द्वारा स्कूल छात्रा से दुष्कर्म करने से पहले उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश किया. इसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. बस्सी थाने में पीड़िता के पिता ने आरोपी इंस्टाग्राम दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जानकारी के मुताबिक मामले की जांच एसआई मनोज कुमार कर रहे हैं.
2022 में हुई थी दोस्ती
पुलिस की जांच में पता चला है कि 2022 में इंस्टाग्राम पीड़िता की दोस्ती दोस्ती अजय मीणा नाम के लड़के से हुई थी. इंस्टाग्राम पर चेट के दौरान मोबाइल नंबर लेकर आरोपित अजय बात करने लगा. मोबाइल पर बातचीत के दौरान उसका नाबालिग से उसके घर आने-जाने की जानकारी जुटा ली. अगस्त- 2022 में स्कूल पढ़ने जाते समय आरोपी अजय उसे रास्ते में बाइक लेकर मिला और बहला-फुसलाकर नाबालिग बेटी को आगरा रोड पर ले गया. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. बेहोशी की हालत में आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया. अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो बनाया.
होश आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो दिखाए. किसी को बताने पर अश्लील वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी. अक्टूबर-2023 में स्कूल जाते समय आरोपित ने उसे रास्ते में पकड़ लिया. उसकी बात नहीं मानने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी. उसको बाइक पर बैठाकर उसी जगह दोबारा ले जाकर उसके दुष्कर्म किया. लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज करवाया. अब पुलिस पूरे माले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ये खबरें भी पढ़ें
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ