नवरात्रि बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है और युवाओं को इसमें सबसे ज्यादा इंतजार होता है, क्योंकि उन्हें गरबा खेलने जाना होता है। साल भर वे गरबा नाईट का बहुत ज्यादा वेट करते हैं। और अब जब नवरात्रि को 10 ही दिन बचे हैं, तो अब सभी की एक्साईटमेंट भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। गर्ल्स की तो अभी से प्लानिंग भी शुरू हो गई है कि किस दिन कौन सा लुक क्रिएट करना है। ऐसे में हम आज आपके लिए एक गरबा फैशन अपडेट लेकर आए हैं, जिसे आप अपनाएंगे तो गरबा ग्राउंड में सबकी नजर बस आप पर ही रहेगी।
इस साल, अपने पहनावे में कौड़ी शैल आभूषणों को जरूर शामिल करें। कौड़ी आपके गरबा लुक को एक ठाठ देगी। नेकलेस से लेकर पायल, कमरबंद, बिंदिया में आप कौड़ी को शामिल करें ये आपके लुक को बहुत ही खास बना देगी।
कौड़ी हार
आज कल कौड़ी वाली ज्वेलरी बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रही है। एक कौड़ी हार आपके पहनावे को सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बना देगा। चाहे आप चंकी चोकर चुनें या लेयर्ड डिज़ाइन, कौड़ी हार जरूर पहनें, आपके पहनावे को एक स्टाइलिश वाइब देगा। कढ़ाई और मिरर वर्क वाली चनिया चोली के साथ इसका कॉम्बिनेशन बहुत शानदार लगेगा।
कौड़ी मांग टीका
गरबा के ट्रेडिशनल लुक के लिए, कौड़ी मांग टीका एक जरूरी चीज है। माथे पर लगने वाला कौड़ी मांग टीका आपके चेहरे को निखारता है और लहंगे की खूबसूरती को बढ़ाता है।अगर आपने कौड़ी की सिंपल नेकलेस पहनी है तो आप मांगटीका बड़ा लगा सकते हैं।
कौड़ी कंगन
चूड़ियां, या कंगन, किसी भी ट्रेडिशनल लुक के लिए सबसे जरूरी हैं, लेकिन कौड़ी कंगन की बात ही कुछ अलग होती है। कौड़ी की चूड़ियों को आप कांच की चूड़ियों के साथ मिलाकर एक कंट्रास्टिंग, लेयर्ड लुक पा सकते हैं जो आपके गरबा करते समय ध्यान आकर्षित करेगा।
कौड़ी कमरबंद
कमर के चारों ओर पहना जाने वाला कौड़ी कमरबंद, आपके नवरात्रि लुक को पूरी तरह से कम्प्लीट करेगा। कौड़ी आपके गरबा ड्रेस में हुई खूबसूरत कढ़ाई के साथ खूबसूरती से कंट्रास्ट करते हैं, जिससे आपका पूरा लुक आकर्षक लगता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक