दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और नरसिंहपुर जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत नरसिंहपुर का प्रभार मिलने के बाद पहली बार जिला आगमन हुआ। इस दौरान तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल सहित तमाम नेताओं ने फूलमाला पहनकर मंत्री का स्वागत किया। वहीं वही मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री ने कार्यक्रम की जानकारी दी और वन नेशन वन इलेक्शन को मोदी जी का ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि इससे समय और पैसा दोनों बचेगा। इसको ध्वनिमत से पास करना चाहिए। 

अजब MP के गजब नेता: 5 बार के विधायक व मंत्री रहे कमल पटेल बने सांसद प्रतिनिधि, प्रोटोकाल पार्षद से भी नीचे, प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहला मौका

कैबिनेट मंत्री ने किसानों के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों को भड़का रही है। कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है, तो किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि किसानों के नाम पर राजनीति मत करो। भाजपा ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m