राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। शतरंज में भारत को गोल्ड मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हर्ष जताते हुए दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि- शतरंज में दो स्वर्ण पदक से हमारा भारत गौरवान्वित हुआ है।

शिकार करने गए खुद शिकार हो गएः मछली पकड़ने गए दो युवक नदी में डूबे, रेस्क्यू जारी

सीएम ने X पर लिखा- शतरंज में दो स्वर्ण पदक से हमारा भारत गौरवान्वित हुआ। 45वें FIDE Chess Olympiad की ओपन श्रेणी और महिलाओं की श्रेणी में हमारे होनहार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक अर्जित कर मां भारती को गौरवभूषित किया है। दोनों स्वर्ण पदक विजेता यशस्वी भारतीय टीम को बधाई और शुभकामनाएं! आप सभी के अथक परिश्रम, अद्वितीय प्रतिभा एवं अटूट टीम वर्क से ओलंपियाड में भारत को प्राप्त स्वर्ण पदक ने हम सभी को आनंदित करते हुए नव प्रतिभाओं को प्रेरणा दी है। आप सभी इसी तरह भविष्य में सफलता के नए-नए कीर्तिमान रचते रहें, देश का गौरव बढ़ाते रहें।

अतिशेष शिक्षकों का फर्जीवाड़ाः अरुण यादव ने X पर लिखा- सूची के साथ ही होल्ड पदों की भी जानकारी दें

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m