शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल में 3 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म मामले में समिति अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। स्कूल की मान्यता निरस्त करने संबंधी रिपोर्ट आज कलेक्टर को सौंपेगी। एसडीएम अर्चना शर्मा की अध्यक्षता में बनाई गई समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है।

आर्मी स्पेशल ट्रेन डिरेल की साजिशः मंत्री सारंग बोले- उच्च स्तरीय जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी

मामले में स्कूल प्रबंधन पर गाज गिर सकती है। समिति की रिपोर्ट में स्कूल की गंभीर लापरवाही सामने आई है। हंगामे के दौरान मान्यता निरस्त करने की मांग गई थी जिसके बाद समिति बनाई गई थी। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने भी आपराधिक जांच के लिए SIT बनाई है, जल्द ही SIT भी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कल पुलिस मामले में चलान पेश कर सकती है। मामले को फास्ट्रेक कोर्ट में चलाया जाना है। मामले में दो जांच की जा रही है एक कलेक्टर के आदेश पर और एक पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर। पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी गठित की थी और कलेक्टर ने एसडीएम अर्चना शर्मा को जांच के निर्देश दिए थे।

कन्फेक्शनरी माफिया संजय जैसवानी पर सवाल से भड़के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट: प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़ी,

इस वर्ष साढ़े 4 लाख विद्यार्थियों को मिलेंगी नि:शुल्क साइकिलः जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m