लखनऊ. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है. शंकराचार्य ने कहा कि देश में कोई प्रधानमंत्री राष्ट्रपति हिंदू नहीं है, अगर वह हिंदू होता तो वह गोहत्या नहीं होने देता. अभी देश की गद्दी पर कोई हिंदू नहीं बैठा है. अगर यह असली हिंदू होते तो उनके राज्य में एक भी गो हत्या नहीं हो सकती थी.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हम जब यात्रा शुरू की तो हमें यह यकीन थी कि मुसलमान-ईसाइयों की तरफ से इसका विरोध होगा पर हमारी यात्रा का सबसे पहले विरोध बीजेपी की तरफ से किया गया. भाजपा नागालैंड की तरफ से लिखा गया कि गाय खाना हमारी सभ्यता और संस्कृति में शामिल है. इसलिए शंकराचार्य नागालैंड में प्रवेश न करें.

इसे भी पढ़ें – ‘Tirupati Balaji Mandir के प्रसाद में पुजारी ही कर रहे मिलावट’, जानिए किसने किया यह बड़ा दावा

उन्होंने कहा कि भाजपा के इस पत्र के बाद नागालैंड के कई संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के पत्र जारी किया जाने लगा. शंकराचार्य ने कहा कि हम नागालैंड जाने के अपने कार्यक्रम को रद्द नहीं किया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक