SECR NEWS: प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के दुर्ग रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे को मॉनिटर करने वाला कोई नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि आरपीएफ ने जिस एक महिला स्टॉफ की यहां ड्यूटी लगाई है उनकी ड्यूटी दो अन्य जगहों पर भी लगाई जाती है. अब सवाल ये है कि जब उक्त स्टॉफ प्लेटफार्म में ड्यूटी करने आएंगे तो वहां सीसीटीवी को मॉनिटर करने वाला कौन होगा. दरअसल रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे को लगातार मॉनिटर करने के लिए एक अलग स्टॉफ की ड्यूटी लगाई जाती है.

सीसीटीवी में यदि कोई अवैध वेंडर या कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो वे इसकी तत्काल सूचना प्लेटफार्म में मौजूद ऑन ड्यूटी स्टॉफ को देते है. लेकिन दुर्ग रेलवे स्टेशन का आलम ये है कि यहां एक ही स्टॉफ से My Saheli, PF और CCTV मॉनिट्रिंग की ड्यूटी लगाई जाती है, यही कारण है कि ये कमरा ज्यादातर बंद ही रहता है.