एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में चाचौड़ा ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा हुआ है। युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि प्रमीका के पिता और भाई ने ही की थी। उन्हें शक था कि युवक बेटी को कहीं भागा कर न ले जाए।

अमरावती नदी में खड़े हुए 100 किसान: इस बात को लेकर किसानों ने दी विधायक और सांसद को चेतावनी, उग्र आंदोलन की कही बात

गुना के चांचौड़ा में युवक का शव मिला था। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जिसमें सामने आया कि, आरोपियों ने युवक को शराब पिलाने के बहाने बुलाया फिर उसके सिर पर डंडा मारा। इसके बाद इलेक्ट्रिक करंट लगे तारों की फेंसिंग पर उसे फेंक दिया। आरोपी इतने में भी नहीं रुके घटना को एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

लोकायुक्त की कार्रवाईः पत्नी के साथ 10 हजार रिश्वत लेते बैंक मैनेजर ट्रेस, कैंटीन संचालक महिला से मांगी थी घूस

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बतादें कि, 16 सितंबर को चांचौड़ा में ऊमर थाना रोड पर पुलिया किनारे एक युवक का शव मिला था। जिसके सिर और शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान सोनू भील (20) के रूप में हुई थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m