रायपुर – निर्वाचन कर्तव्यों के दौरान मृत दो कर्मचारियों के आश्रितों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अनुग्रह राशि जारी कर दी है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दोनों आश्रित परिवारों को दस-दस लाख रुपए दिए जाने के निर्देश संबंधित जिला कलेक्टर को दिए हैं. उल्लेखनीय है कि निर्वाचन कर्तव्यों के दौरान मृत अथवा घायल कर्मचारी-अधिकारी अथवा सुरक्षा बल के जवानों के आश्रितों को अब तक कुल 3 करोड़ तीस लाख रुपए की अनुग्रह राशि जारी की जा चुकी है.

सुब्रत साहू ने बताया कि अनुग्रह राशि के अब कुछ ही मामले शेष हैं, जिनका निपटारा जल्द कर लिया जायेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जगदलपुर के उप वन क्षेत्रपाल यशवंत साहू का आकस्मिक निधन 14 अक्टूबर 2018 को हो गया था. वहीं भानुप्रतापपुर के सुखलाल यादव का निर्वाचन कार्य के दौरान 11 नवम्बर को ह्रुदय घात से मौत हो गयी थी. इन दोनों के आश्रित परिवारों को दस-दस लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने का निर्देश जारी कर दिये गये हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में दो चरणों में हुए मतदान के दौरान नक्सली घटना में शहीद जवानों तथा आम नागरिकों के आश्रितों को आयोग की तरफ से 20 लाख रुपए तथा घायलों को दस-दस लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाती है वहीं स्वाभाविक मृत्यु पर 10 लाख रुपए दिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही यह अनुग्रह राशि शासन द्वारा दी जाने वाली अन्य सहायता से पृथक है.