अम्बिकापुर. सरगुजा जिला के अंबिकापुर में आधा दर्जन बदमाशों ने घर जा रहे डॉक्टर का रास्ता रोककर बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना को लेकर डॉक्टरों ने देर रात गांधीनगर थाना पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने मारपीट में शामिल दो नाबालिग युवकों को धर दबोचा और मामले में FIR दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर नगर के केडी अस्पताल के संचालक डॉक्टर सुशील मिश्रा रविवार की रात अस्पताल से अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान गांधीनगर थाना क्षेत्र के दत्ता कालोनी में आधा दर्जन बदमाशों ने डॉक्टर का रास्ता रोक लिया और जमकर पिटाई कर दी. इधर डॉक्टर की पिटाई से नाराज अंबिकापुर के एक दर्जन डॉक्टर रात में ही गांधीनगर थाना पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने तक वहां से न हिलने की बात कहने लगे. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में मामले में दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ शुरू की. इसके साथ ही पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने मामले में अन्य सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले सभी युवक नशे में धूत रोड में खड़े थे और डॉक्टर के हॉर्न बजाने के बाद भी नहीं हट रहे थे. इस पर डॉक्टर ने गाड़ी से उतर कर उनसे रास्ता देने के लिए कहा, लेकिन नशे में धुत बदमाशों ने विवाद शुरू कर दिया और मिलकर बेरहमी से डॉक्टर की पिटाई कर दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक