रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित NSS स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि NSS के जो स्वयंसेवक हैं, जिन्होंने अच्छे काम किए हैं, उन्हें पुरस्कृत भी किया गया है. पूरे प्रदेश की विभिन्न जिलों से 1500 स्वयंसेवक आए हुए थे. पूरे प्रदेश में 1 लाख से ऊपर  NSS के स्वयंसेवक हैं, जो निस्वार्थ रूप से सेवा का काम करते हैं. साक्षरता अभियान चलाते हैं, स्वच्छता का काम करते हैं और निस्वार्थ भाव से कई तरह के काम करते हैं. एक राष्ट्रप्रेम का भावना पैदा होता है. पहले कार्यक्रम आयोजित करने के लिए NSS को 13 लाख रुपए मिलते थे, उसे बढ़ाकर 50 लाख कर दिया गया है ताकि अच्छे से आयोजन किया जा सके.

वहीं राजनांदगांव में हुए आकाशीय बिजली की घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राजनांदगांव में आकाशीय बिजली से जो मृत्यु हुई है, उसमें स्कूली बच्चे भी हैं. तत्काल हमारे अधिकारी और कलेक्टर वहां पहुंचे और जो तत्काल सहयोग राशि देना होता है, वह हम कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखने के मामले में CM विष्णु देव साय ने कहा कि अब वह चिट्ठी लिखें, चिट्ठी लिखने से उन्हें कौन रोक सकता है… लेकिन यह तो न्यायिक प्रक्रिया है. मामला न्यायालय में है तो इस पर कार्रवाई होगी.

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के नाबालिक बालिकाओं पर बढ़ते अपराधों को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उनके कहने का आशय यह है कि जो नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म करता है. वह रावण से कम नहीं है, उनको सजा मिलनी ही चाहिए.