अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मजदूरों को बीना ले जा रही मिनी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है. दरअसल, भाजपा जिला अध्यक्ष ने मानव तस्करी से संबंधित पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने मजदूरों को पकड़ा है.

जानकारी के मुताबिक, बाहर से आए लोग ग्रामीण मजदूरों की मिनी ट्रक में भरकर ले जा रहे थे. इस बीच सीधी थाना पुलिस ने MP-13- GB-6349 मिनी ट्रक को रोका. जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर थे. पूछताछ में बताया गया कि 52 मजदूरों सीधी क्षेत्र ग्राम रटगा से बीना लेकर जा रहा था.

इसे भी पढ़ें- ‘खाकी’ की क्रूरता का VIDEO: बिना वर्दी के पुलिसकर्मियों ने विधवा को घसीटा, फिर युवक को ले गए, ये है पूरा मामला

फिलहाल, पुलिस ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुआ टोल और चरहेट में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद और विधायक के समक्ष मजदूरों के पलायन का मुद्दा उठा था. यही अब सवाल खड़ा होता कि रोजगार की तलाश में कहीं मानव तस्करी तो नहीं की जा रही थी?

इसे भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों का रुकेगा वेतन: सात दिनों का दिया अल्टीमेटम, यह काम नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m