शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कल मंगलवार को मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। यह मीटिंग सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। बैठक में अलग-अलग विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार का बड़ा फैसला: आदिवासी वर्ग के लिए किया ये ऐलान, CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सोयाबीन खरीदी को लेकर होगा फैसला

कल होने वाली मोहन कैबिनेट की बैठक में सोयाबीन खरीदी को लेकर फैसला हो सकता है। प्रदेश में 25 अक्टूबर से सोयाबीन खरीदी, 27 सितंबर से सोयाबीन पंजीयन का प्रस्ताव रखा जाएगा। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 13.16 लाख टन का लक्ष्य दिया है। 13.16 लाख टन से ज्यादा खरीदी पर राज्य सरकार सोयाबीन पर समर्थन मूल्य का पैसा देगी।

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों का रुकेगा वेतन: सात दिनों का दिया अल्टीमेटम, यह काम नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

आपको बता दें कि सीएम ने उपार्जन के 3 दिन में किसानों को राशि के भुगतान की घोषणा की है। मध्य प्रदेश सरकार 13 लाख मैट्रिक टन सोयाबीन की खरीदी करेगी। केंद्र से 7 हजार करोड़ मिलेंगे और किसानों को भुगतान के लिए मार्कफेड से सरकार 1100 करोड़ का लोन लेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m