शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियां बकाएदारों से परेशान है। लगातार बिल को लेकर उपभोक्ताओं को हिदायत दी जा रही है। लेकिन इसके बावजूद आम आदमी से लेकर सरकारी कर्मचारी-अधिकारी पैसे जमा नहीं कर रहा है। लेकिन अब इसे लेकर सख्ती बरती जाएगी। बिजली बिल जमा न करने वाले सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन रोका जाएगा। 

Madhya Pradesh Breaking News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, सोयाबीन खरीदी को लेकर होगी चर्चा, सिंहस्थ 2028 के लिए तैयारियां जोरों पर, मानसून की वापसी, दालों की भंडारण सीमा तय, पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान

दरअसल, कंपनी ने सभी विभागों को लिखा पत्र लिखा है और सरकारी अधिकारी कर्मचारियों वेतन रोकने की मांग की है। शासकीय कोषालय से लेकर जिलों के कलेक्टरों को भी पत्र लिखा है। 10 हजार से अधिक बिल बकाया वाले सरकारी मुलाजिम पर सख्ती की जाएगी। पहले चरण में 500 से अधिक अधिकारी चिन्हित किए जाएंगे। सबसे ज्यादा बकाया बिल नहीं चुकाने वालों की सूची में बड़े सरकारी अफसर हैं। जिन्हें सात दिनों के अंदर बकाया जमा करना होगा। 

24 सितंबर महाकाल आरती: मंगलवार को लाल रंग से सजे बाबा महाकाल, मस्तक पर चंद्र, त्रिनेत्र और गुलाब के फूल अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन   

बता दें कि बीते दिनों भोपाल में बिजली कंपनियों ने बकायेदारों के नाम सार्वजनिक किए थे। इनमें आमजनों के साथ विधायक और पूर्व मंत्रियों के नाम भी शामिल थे, जिन्होंने बिल जमा नहीं किया। शहर में बिजली बिल जमा न करने वाले करीब 118 लोग ऐसे हैं जिन्होंने 1,00,000 से ज्यादा का बिल जमा नहीं किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m