Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने आरसीए के पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर सुनवाई करते हुए सवाल उठाया कि एसएमएस स्टेडियम, जो सरकारी संपत्ति है, उसे आरसीए जैसी एक निजी सोसायटी को कैसे सौंपा जा सकता है?

अदालत ने यह भी पूछा कि इसके लिए किस अथॉरिटी के साथ एमओयू किया गया था। मामले में प्रमुख खेल सचिव को 7 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने आरसीए के पूर्व सचिव भवानी शंकर सामोता और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।
अदालत ने कहा कि हर बार राज्य सरकार बदलने पर इस प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप होते रहते हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है कि एक आम नागरिक स्टेडियम का उपयोग नहीं कर सकता, जबकि कुछ लोग जो इस सोसायटी से जुड़े हैं, वे इसका लाभ उठा रहे हैं। अदालत ने एडहॉक कमेटी के अधिवक्ता एके जैन से यह भी पूछा कि एफआईआर किस पत्र के आधार पर दर्ज कराई गई है।
सुनवाई के दौरान, याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिस पर अदालत ने मामले की सुनवाई 7 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी। गौरतलब है कि एडहॉक कमेटी ने याचिकाकर्ताओं के खिलाफ ज्योति नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन पर आरसीए में कार्यकाल के दौरान दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा और करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया है। इस एफआईआर को याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar News: बिहटा में हुआ भीषण सड़क हादसा, अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, कई अन्य लोग हुए घायल
- ओडिशा के सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान घोषित
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में नामांतरण प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, CGPSC भर्ती घोटाले पर अब ED जांच से हड़कंप, पिता और चाचा ने मिलकर की बेटे की हत्या, सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया, भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- UP Board Result 2025: कल इतने बजे जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां से चेक कर पाएंगे नतीजे…
- अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए सख्त कदम, महिला बाल विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों को दिए ये निर्देश