Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका . कांग्रेस के पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी पर भी कई आरोप लगाए हैं. जय तीरथ ने पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.

2009 और 2014 में विधायक रह चुके दहिया को आगामी चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया गया. उनकी जगह पार्टी ने जय भगवान अंतिल को अपना उम्मीदवार बनाया है. जयतीर्थ ने कहा, “एक मजबूत दावेदार होने के बावजूद पार्टी ने मुझे टिकट न देकर अपमानित किया है. इसीलिए मैंने अपना इस्तीफा पार्टी नेतृत्व को सौंप दिया है.”

बेंगलुरु हत्याकांड में महालक्ष्मी के पति का बड़ा दावा, ‘मेरी पत्नी का अशरफ के साथ था अफेयर..

जयतीर्थ ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनावों में टिकट देने में धांधली हुई है. उन्होंने चेतावनी भी दी कि इससे पार्टी की छवि को नुकसान होगा. पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी रहे जय तीरथ दहिया करीब 3 दशकों तक सोनीपत में वकील रह चुके हैं. वह पहले बार 2009 के विधानसभा चुनाव में राई विधानसभा सीट से जीते थे. इसके बाद 2014 में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी जब उन्होंने इनेलो के इंद्रजीत को सिर्फ 3 वोटों से हराया था.