लखनऊ। UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश के बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए यह जरूरी खबर है. 25 सितंबर को परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट है. जिसके बाद से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. अगर जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक एग्जाम फॉर्म नहीं भरा है, वह UPMSP आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 छात्रों को पंजीकरण के समय 100 रुपए का विलंब शुल्क भी देना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद प्रिंसिपलों को स्टूडेंट्स के प्रस्तुत विवरणों को सत्यापित करना होगा. जिसमें ऑनलाइन अपलोड की गई सूचनाओं की चेकलिस्ट प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्राओं का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, विषय और फोटोग्राफ की जांच करना शामिल है. जानकारी के मुताबिक, जांच की यह प्रक्रिया 26 से 30 सितंबर 2024 तक चलेगी. ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, इस दौरान किसी भी अपडेट की अनुमति नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें- UP NEWS: स्कूली बच्चों से भरी बस पर कार्रवाई, ARTO पर धूप में खड़ी करवाने का आरोप
वेरिफिकेशन प्रोसेस के पूरा होने के बाद आवेदन में सुधार की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रिंसिपल 1 से 5 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण को अपडेट कर सकते हैं. इस दौरान कोई नया विवरण अपलोड नहीं किया जाएगा. रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की फोटो वेरिफायड लिस्ट और संबंधित दस्तावेज की प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कर परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 है.
इसे भी पढ़ें- द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज से लापता 3 छात्राएं मिलीं, छुट्टी के बाद चली गई थीं यहां…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक