CG News:  प्रतीक चौहान. रायपुर. मंदिरहसौद तहसील में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां तहसीलदार ने काम न करने वाले 19 पटवारियों को नोटिस थमा दिया है, जिसके बाद मानो यहां बवाल शुरू हो गया है. इस पूरे मामले में अब पटवारी संघ की भी एंट्री हो चुकी है और  राजस्व पटवारी संघ तहसील शाखा मंदिर हसौद ने तहसीलदार को पत्र लिखकर नोटिस को शून्य करने की मांग की है. संघ ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो संघ उचित कदम उठाने के लिए बाध्य होगा.

इस पत्र में दावा किया गया है कि तहसीलदार  रात 12 बजे के बाद आदेश पारित कर अभिलेख दुरूस्ती हेतु सुबह 7 बजे के पहले तक का वक्त दिया जाता है. संघ के इस पत्र में दावा किया गया है कि कारण बताओ नोटिस वाट्सअप के माध्यम से जारी किया गया है. इस संबंध में तहसीलदार राजकुमार साहू से उनका पक्ष लेने उन्हें फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया.

तहसीलदार के बाबू का ये वीडियो जरूर देंखे