रायपुर. स्कूली छात्रा की अश्लील फिल्म बनाकर ब्लैकमेल करने वाला 12वी के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़िता की नानी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी छात्र को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कमल विहार निवासी आरोपी आदर्श अग्रवाल पिता शत्रुघन (19 वर्ष) इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिक लड़की से दोस्ती कर ली. फिर उसे बहला फुसला कर अपने घर बुला लिया, जहां मारपीट कर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाते हुए अपने मोबाइल पर वीडियो तैयार कर वायरल करने की धमकी देते हुए बार-बार सेक्स के लिए मजबूर करने के साथ-साथ मोबाइल, कपड़ा और नगद 3,50,000 रुपए नगद ले लिया.
बार-बार की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने अपनी नानी को सबकुछ बता दिया, जिसके बाद नानी ने कोतवाली थाना में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. कोतवाली पुलिस ने अप क्र-4/19 दर्ज कर धारा 376. 384, 509 (ख) भादवि, पाक्सो एक्ट की धारा-5(ठ), 6, आईटी एक्ट की धारा-67(ख) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.