शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार के तेवर एक कार्यक्रम के दौरान बेहद गर्म हो गए। गैर मौजूद रहने पर वह CMHO पर भड़क उठे। उन्होंने वहां उपस्थित जिम्मेदारों से पूछा “CMHO क्यों नहीं आई, भाड़ झोंक रही क्या? मेरा सन्देश पहुंचा देना। आगे से किया तो ठीक नहीं होगा।” उनके गर्म तेवर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

‘दुष्कर्म करने वालों को चौराहे पर दें फांसी, शव को नोंच खाएं चील-कौए’ पूर्व मंत्री ने PM और CM से की अपील, कहा- डर तभी पैदा होगा…

दरअसल, ब्यावरा सिविल अस्पताल में सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजन रखा गया था। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार भी पहुंचे थे। लेकिन सीएमएचओ नहीं पहुंच सकी, जिससे मंत्री बुरी तरह अफसर पर भड़क उठे। साथ ही चेतावनी दे दी कि अगली बार ऐसा किया तो ठीक नहीं होगा।

Mohan Cabinet Decision Today: कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए बड़ा फैसला, विधायकों के लिए बनेंगे 102 नए आवास, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का इनकम टैक्स नहीं भरेगी सरकार

में मुलायम भी हूं और कड़क भी 

राज्यमंत्री ने वहां मौजूद सभी को चेताया और कहा कि सब लोग वरिष्ठ नहीं हो सकते हैं। मैं बहुत मुलायम भी हूं और कड़क भी हूं। सार्वजनिक काम में कोई भी लापरवाही करेगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं किया जाएगा।

IPS TRANSFER BREAKING: MP में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला, सोनाक्षी सिन्हा को मिली इंटेलिजेंस सिक्योरिटी की कमान, जयदीप प्रसाद बने लोकायुक्त डीजी

झोलाछाप डॉक्टरों पर भी होगी कार्रवाई

इस दौरान मंत्री नारायण सिंह पंवार ने जिले में झोलाछाप डॉक्टरों और क्लीनिकों पर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जल्द से जल्द झोलाछाप डॉक्टरों और क्लिनिकों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने निभाया वादा: किसानों से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m