लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में खाने की दुकानों में नेमप्लेट लगाना जरूरी कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी ने इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है. इस आदेश को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लोगों को परेशान करने वाला बताया है.

अजय राय ने कहा कि प्रतिष्ठानों पर नेम प्लेट लगाने का आदेश लोगों को परेशान करने वाला है. इससे छोटे व्यापारी, ठेले, खुमचे वाले परेशान होंगे. उन्हाेंने कहा कि चेकिंग के नाम पर अधिकारी मलाई काटते हैं. इससे अधिकारियों को मिठाई, गिफ्ट और फूड मिलता है. अधिकारी मिलावटखोरी के नाम पर जांच करते हैं. कार्रवाई के नाम पर बाद में खानापूर्ति होती है. अधिकारियों की तरफ से महीना वसूली होती है.

इसे भी पढ़ें – खान-पान की वस्तुओं में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं, होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट के लिए नया आदेश जारी

बता दें कि योगी सरकार ने होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट पर नेम प्लेट लगाना जरूरी कर दिया है और कहा कि दाल, जूस और रोटी जैसी खाने-पीने की चीजों में मिली गंदगी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि होटल-ढाबों में काम करने वाले कर्मचारियों की जांच की जाएगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक