एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में गुना के जयस्तंभ चौराहे पर आज छात्र संगठन डीएसओ ने 94 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, आजादी के 76 साल बाद भी शिक्षा की जो जर्जर हालत हो रही है, वह समाज की रीढ़ को तोड़कर रख देगी। सरकार सीएम राइज स्कूल के नाम पर 94 हजार स्कूल बंद करने का फरमान जारी कर रही है।

दमोह हादसे पर सीएम डॉ मोहन ने जताया दुखः मृतकों के परिजन को दो -दो लाख और घायलों को 50-50 हजार आर्थिक सहायता की घोषणा

डीएसओ ने बताया कि, हमारे यहां 21,000 ऐसे स्कूल हैं जहां सिर्फ एक शिक्षक है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि बच्चे किसके भरोसे स्कूल जाएं। अगर वे स्कूल जाते भी हैं, तो उन्हें पढ़ाएगा कौन? स्कूल शिक्षा विभाग के मध्य प्रदेश राज्य पोर्टल 2.0 के अनुसार, प्रदेश के 47 जिलों के 2,621 स्कूलों में शिक्षकों की संख्या शून्य है।

टॉयलेट करने गए युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, एक हाथ को निगल गया, किसी तरह बची जान

पिछले 10 साल में सरकारी स्कूलों में 39 लाख, जबकि निजी स्कूलों में 65,000 बच्चे पढ़ाई छोड़ चुके हैं। यह गिरावट तब हो रही है जब प्रदेश में सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के दावों के बावजूद, मध्य प्रदेश अभी देश में 15वें पायदान पर है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m