रायपुर. राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. एसपी नीतू कमल ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड पुलिसकर्मियों पर सट्टेबाजों से हफ्ता वसूली का आरोप लगा है. पुलिसकर्मियों पर आरोप प्रमाणित होने पर एसपी ने यह कार्रवाई की है. 6 जवान पुरानी बस्ती थाने में पदस्थ थे, वहीं एक जवान पुलिस लाइन में पदस्थ था.

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी है गाज…

  • आर.क्र. 1947 राजेश ज्योति, थाना पुरानी बस्ती
  • आर.क्र. 1399 दीपक आडिल, थाना पुरानी बस्ती
  • आर.क्र. 2787 भगवान सलाम, थाना पुरानी बस्ती 
  • आर. क्र. 2822 रामचरण, थाना पुरानी बस्ती
  • आर.क्र. 1327 पुरूषोत्तम द्विवेदी, थाना पुरानी बस्ती
  • महिला आर.क. 27 लेखा अग्रवाल, थाना पुरानी बस्ती
  • आर.क्र. 84 विजय बोरकर, रक्षित केन्द्र रायपुर.

इन पुलिसकर्मियों पर सटोरियों को सरंक्षण देने का आरोप लगा था. पुलिसकर्मी सटोरियों से हजारों रुपए अवैध वसूली भी करते थे. कुछ दिन पहले पुरानी बस्ती क्षेत्र में सट्टा पकड़ाया था. उसमें पकड़ाए आरोपियों ने इन पुलिसकर्मियों के नाम बताए थे. आरोपियों ने यह भी बताया कि इन पुलिसकर्मियों के कहने पर वो सट्टा खिलवाते थे. इसके एवज के वो पुलिसकर्मियों को पैसा देते थे. सट्टा के पकड़ाए आरोपियों ने बाकायदा अपने मोबाइल पर इन पुलिसकर्मियों से हुई बातचीत का भी मैसेज दिखाए थे.

एसपी नीतू कमल ने गंभीरता दिखाते हुए इस मामले की जांच के बाद 7 पुलिस कर्मियों को संस्पेंड कर दिया है. रायपुर के पुरानी बस्ती थाने के 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर पिछले दिनों गिरफ्तार सटोरियों के पास से सातों पुलिसकर्मियों के लेनदेन का डिटेल मिलने और विभागीय जांच के बाद एसपी नीतू कमल ने इन्हें सस्पेंड किया है.