MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

15 आईपीएस अफसरों का तबादला

 मध्य प्रदेश सरकार ने आज मंगलवार को बड़े पैमाने पर 15 आईपीएस अफसरों तबादला किया है। एडीजी इंटेलीजेंस जयदीप प्रसाद लोकायुक्त के प्रभारी डीजी बने हैं। योगेश चौधरी लोकायुक्त से पुलिस मुख्यालय प्रबंधन भेजे गए हैं। डीसीपी श्रद्धा तिवारी जोन 2 से मुक्त कर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पदस्थ की गई हैं। पढ़े पूरी खबर

कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए बड़ा फैसला

मंत्रालय में चल रही मोहन कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। आज कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर महीने में रीवा में निवेश आएगा। आज सोयाबीन उपार्जन की नीति को मंजूरी दी गई है। विधायकों के आवास के लिए 169.13 करोड़ रुपए स्वीकृति दी है। मंत्रियों के बाद विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे। पढ़ें पूरी खबर

5 साल की मासूम से हैवानियत

 मध्य प्रदेश के हरदा जिले से दरिंदगी का मामला सामने आया है। जिले के छिपाबड़ थाना क्षेत्र में आरोपी ने 5 साल की मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया। बच्ची को कुरकुरे दिलाने के बहाने उसका अपहरण किया फिर नदी के किनारे घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के दमोह से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो रिक्शा सवारी ट्रक के नीचे दब गए। जिसमें से दो लोगों को निकाल कर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं घटना में 7 लोगों की दबने से मौत की खबर सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी सदस्यता अभियान पर सियासत

मध्यप्रदेश में जोर-शोर से चल रहे बीजेपी के सदस्यता अभियान के बीच कांग्रेस ने भोपाल निगम के कर्मचारियों के सदस्यता कार्ड वायरल किए हैं. कांग्रेस ने आपत्ति लेते हुए बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सवाल उठाए हैं, वहीं बीजेपी ने इसे उत्साह बताते हुए कहा है कि सेवा-शर्तें संबंधी नियम सिर्फ परमानेंट कर्मचारियों पर ही लागू होते हैं. पढ़ें पूरी खबर

वक्फ बोर्ड हो सकता है तो हिंदू बोर्ड क्यों नहीं ? पं. धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने जैन समाज कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की है। इसे लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सीएम की सराहना की है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि जैसे वक्फ बोर्ड हो सकता है उसी तरह भारत में सनातन हिंदू बोर्ड का भी गठन होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

दमोह हादसे पर सीएम डॉ मोहन ने जताया दुख

 मध्यप्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में लोगों की मौत पर सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु के दुखद समाचार से मन व्यथित है। इस भीषण सड़क हादसे में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

सीएम डॉ मोहन की बड़ी घोषणा

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने पैरालंपिक खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने प्रदेश के चारों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ की राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही इन खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर

‘बेटियों की आबरू बचा लो मोहन भैया’

 मध्य प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं ने प्रदेश को हिला कर रख दिया है। वहीं इस मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी सहित सीएम मोहन पर निशना साधते हुए कहा कि बढ़ते अपराधों पर मोहन यादव जी की चुप्पी बेहद चिंताजनक है। इसके साथ ही पटवारी ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। पटवारी ने मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर बेटियों की आबरू बचाने की गुहार लगाई है। पढ़ें पूरी खबर

जिला पंचायत अध्यक्ष के घर पर कब्जा

 मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक विवादित घटनाक्रम सामने आया है। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार और पूर्व विधायक अशोक सिंह सरसवार के मकान पर कब्जा कर लिया गया।गोंदिया रोड स्थित उनके इस मकान पर चचेरी बहन डाली सिंह चौहान ने ही ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। इस दौरान पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m