प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए कहा है कि यदि पत्नी पति और उसके परिवार के खिलाफ झूठा आपराधिक मुकदमा दायर करती है, तो इससे पति के मन में अपने परिवार और स्वयं की सुरक्षा को लेकर उचित आशंका उत्पन्न हो सकती है. अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे झूठे आपराधिक मुकदमे को हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13 के तहत क्रूरता के रूप में माना जा सकता है.

अदालत ने अपने फैसले में यह भी उल्लेख किया कि वैवाहिक संबंधों में बनी रहने की स्थिति में पति को मानसिक और भावनात्मक तनाव का सामना करना पड़ सकता है, जिससे उसके जीवन में गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इस प्रकार यह निर्णय पति के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – डिप्रेशन बनी मौत की वजह! लिपिक ने बैंककर्मी दोस्त के घर में किया सुसाइड, लाइसेंसी पिस्टल से उड़ाया

अदालत ने सभी संबंधित पक्षों को यह सलाह दी है कि वे वैवाहिक विवादों को हल करने के लिए संवाद और समझ का सहारा लें, ताकि भविष्य में ऐसे विवादों से बचा जा सके.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक