Mahalakshmi Murder: बेंगलुरु (Bengaluru) में 29 वर्षीय महालक्ष्मी की हत्या कर शव के 40 से ज्यादा टुकड़े करने वाला आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि मामले में अब बड़ी अपडेट सामने आई है। बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) का कहना है कि आरोपी के फोन से पता चला है कि वह पश्चिम बंगाल और ओडिशा बॉर्डर पर छिपा हुआ है। वह बार-बार लोकेशन भी बदल रहा है। हमारी एक टीम उसकी तलाश में वहां गई है। जल्द ही वह गिरफ्त में होगा।

बदला पुरा… बदलापुर एनकाउंटर को लेकर सरकार में ही क्रेडिट वॉर? सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के अलग-अलग पोस्टर लगे, Badlapur Encounter पर महाराष्ट्र में मचा है बवाल

बता दें कि 21 सितंबर 2024 को पड़ोसियों की ओर से बदबू की सूचना आने के बाद जब महालक्ष्मी के व्यालिकावल स्थित घर में उसकी मां और बड़ी बहन पहुंचे तो उन्हें उसकी लाश फ्रिज के अंदर 30 टुकड़ों में मिली थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए हत्यारे का पता लगाने के लिए चार स्पेशल टीम का गठन किया है।

‘सेक्स एजुकेशन’ स्कूलों में पढ़ाया जाए… Sex Education पर Supreme Court की बड़ी टिप्पणी, कहा- यौन शिक्षा को पश्चिमी अवधारणा मानना गलत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञ जांचकर्ताओं की एक टीम आरोपी के लोकेशन पर भेजी गई है.. हम संदिग्ध तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि उसकी उम्र करीब 30 साल है। उन्होंने आगे कहा कि संदिग्ध व्यक्ति मूलरूप से ओडिशा का रहने वाला है। वारदात के बाद से वह ओडिशा-पश्चिम बंगाल की सीमा पर छिपा हुआ है। वह बार-बार लोकेशन बदल रहा है।

CM सिद्धारमैया पर जमीन घोटाले का चलेगा केस, जानें ‘साले साहब’ के गिफ्ट ने कैसे ‘जीजा जी’ को फंसा दिया- CM Siddaramaiah

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इस तरह का मामला मेडिकल एक्सपर्ट के लिए भी चुनौती पेश करता है, क्योंकि उनके पास पूरी डेडबॉडी नहीं है। लिहाजा यह पता करना चुनौतीपूर्ण होता है कि हत्या कैसे की गई। फिलहाल हमारा ध्यान संदिग्ध को पकड़ने पर हैं।

AIMIM की रैली पर BJP विधायक नितेश राणे का तंज, कहा-‘इतने तो हम नाश्ते में रोज खाते हैं…’- Nitesh Narayan Rane

शव मिलने से एक हफ्ते पहले मर्डर की आशंका

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी के फोन की लोकेशन के आधार पर उसके कई लोकेशन को पुलिस ने ट्रेस किया है। पुलिस की टीम इन लोकेशन पर उसे तलाशने में लगी है। इसके अलावा पीड़िता के मोबाइल फोन से मिले साक्ष्यों ने भी महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। ऐसा संदेह है कि हत्या कम से कम एक सप्ताह पहले हुई थी, जिससे संदिग्ध व्यक्ति को भागने का पर्याप्त समय मिल गया।

एक चूक और 7 लोगों की मौत: ट्रक के पीछे घुस गई तेज रफ्तार कार, गाड़ी को काट कर निकालने पड़े शव, देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

तो इस वजह से पुलिस पहचान नहीं कर रही उजागर
इधर, बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि महालक्ष्मी के मोबाइल की कॉल डिटेल से शक की सुई उसके घर पर आने वाले अजनबी की तरफ घूम रही थी। बेंगलुरू पुलिस का दावा है कि उस अजनबी की जानकारी उनके पास है. उसका नाम भी उन्हें पता है। यहां तक कि ये भी पता है कि महालक्ष्मी के कत्ल के बाद वो भुवनेश्वर के रास्ते पश्चिम बंगाल जा चुका है। पुलिस इसलिए उसके नाम का फिलहाल खुलासा नहीं करना चाहती ताकि वो अलर्ट ना हो जाए।

कंगना रनौत का यू-टर्नः बोलीं- ‘कृषि कानून वापस लाओ’, BJP ने बयान से खुद को किया किनारा तो कहा- ये मेरा… -Kangana Ranaut On Farm Laws

पति और हेयर ड्रेसर से लंबी पूछताछ 
बेंगलुरु पुलिस ने महालक्ष्मी के पति हेमंत दास और उस हेयर ड्रेसर अशरफ से लंबी पूछताछ की है। इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि क़त्ल में इन दोनों का कोई हाथ नहीं था। इन दोनों के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड में भी दो सितंबर से 19 सितंबर तक ऐसा कुछ नहीं मिला। तब यह सवाल खड़ा हो गया  था कि आखिर महालक्ष्मी का क़ातिल कौन है? जिसने इतनी बेरहमी से कत्ल कर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया था।

दिल्ली सीएम ऑफिस में दो कुर्सियांः केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं आतिशी, बगल में रखी खाली, बोलीं- ‘जिस तरह भरतजी ने खड़ाऊं रखकर…’,- CM Atishi 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H