सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दे रही है। प्रदेश में अब तक 24 लाख से ज्यादा लाडली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है। जुलाई 2023 से मई 2024 तक 2 करोड़ 57 लाख 56 हजार गैस सिलेंडर (रिफिल) के लिए 632 करोड़ 16 लाख रुपए का अनुदान लाडली बहनों के खाते में जमा किया गया है।

प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी और गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शनधारी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (MMLBY) की पंजीकृत बहनों को उनके द्वारा लिए गए गैस रिफिल को 450 रुपए में उपलब्ध कराने की योजना माह जुलाई, 2023 से लागू की गई है।

ये भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन की बड़ी घोषणा: MP के पैरा खिलाड़ियों को मिलेगी एक-एक करोड़ की राशि, सरकारी नौकरी देने का भी किया ऐलान

उमरिया जिले की झिरिया मोहल्ला निवासी सीमा शर्मा ने बताया कि हम जैसे गरीब लोगों के लिये 450 रुपए में सिलेंडर मिलने से हमारे रसोई की आधी समस्या दूर हो जाती है। उन्होंने बताया कि यह हमारे मुख्यमंत्री और लाडले भैया डॉ. मोहन यादव की लाडली बहनों के प्रति एक महत्वपूर्ण सौगात है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m