लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाने में पदस्थ इंस्पेक्टर के खिलाफ गाजीपुर जिले में केस दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर समेत चंदौली के 19 पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश कोर्ट ने दिया है. बर्खास्त आरक्षी की शिकायत पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें- नकली नोट कांड में फंसे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष? अब पुलिस भेजेगी नोटिस

बता दें कि शिवानंद मिश्रा पर गाजीपुर में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. जबकि शिवानंद ने मुगलसराय SHO रहते पद का दुरुपयोग किया था. वहीं 2021 में पुलिसकर्मियों की वसूली की लिस्ट वायरल हुई थी. लिस्ट वायरल होने पर आरक्षी अनिल बर्खास्त हुआ था. गौरतलब है कि लखनऊ में महत्वपूर्ण थानों के प्रभारी शिवानंद मिश्रा रह चुके हैं. गाजीपुर में थाने के साथ-साथ क्राइम ब्रांच का भी प्रभार शिवानंद के पास था.

इसे भी पढ़ें- कंगना रनौत के बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने किया पलटवार, कहा- उनमें बचपना बहुत है और…