रायपुर. 07 जनवरी 2019, आज का पंचांग- विक्रम संवत- 2075, शक संवत – 1940, माह – पौष, पक्ष – शुक्ल, तिथि – एकम, चन्द्र दर्शन, दिन – सोमवार, सूर्य उदय समय- 6:45, सूर्यास्त- 5:32, आज का राहुकाल- सुबह 7:30 से 9:00 तक.
आज का विशेष… माँ दुर्गा उपासना किये जाने से लाभ होता है.
आज का राशिफल
1.. मेष राशि – शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा,नए वाहन का योग होगा ,वाद विवाद की स्थिति हो सकती है .
2..वृष राशि- शिक्षा संबंधित लाभ होगा, कार्य में प्रगति होगी, मांगलिक अवसर की प्राप्ति होगी.
3.. मिथुन राशि –धन संबंधित परेशानी हो सकती है , प्रॉपर्टी निवेश होंगे, यात्रा में लाभ होगा .
4..कर्क राशि -शुभ समाचार मिलने का योग है ,खर्च की अधिकता होती है ,यात्रा का योग है.
5.. सिंह राशि- सुख की प्राप्ति ,मित्रों का सहयोग मिलेगा ,वाद विवाद की स्थिति हो सकती है ,वाणी को संयम रखें,
6.. कन्या राशि –नए क्षेत्र से लाभ होगा ,यात्रा से लाभ होगा ,जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है .
7..तुला राशि – स्वास्थ्य से संबंधित तकलीफ हो सकती है, खर्च की अधिकता होगी, शिक्षा संबंधित में सफलता मिलेगा,
8..वृश्चिक राशि- यात्रा का योग है, मांगलिक अवसर की प्राप्ति होगी, संतान संबंधित समाचार होगा.
9.. धनु राशि- मन अशांत रहेगा स्वास्थ्य से संबंधित शिकायत हो सकती है ,संतान संबंधित समाचार प्राप्त होगा.
10..मकर राशि- भाइयों से मतभेद हो सकते हैं ,रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, यात्रा हो सकती है .
11..कुंभ राशि- मन में निराशा और आत्म संतोष की भावना रहेगी, खर्चे की अधिकता होगी, धार्मिक यात्रा करें.
12.. मीन राशि- दिनचर्या व्यवस्थित हो सकती है, माता संबंधित तकलीफ हो सकती है, भाई बहनों का सहयोग मिलेगा .
आज का विशेष…. माँ दुर्गा उपासना किये जाने से लाभ होता है.
संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475