लखनऊ। रिटायर्ड IAS अवनीश अवस्थी के उत्तराखंड स्थित बंगले से कथित रूप से 50 करोड़ की चोरी मामले में जांच की मांग की गई है. यह मांग आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने की है. जिसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों यूपी के एक चर्चित पूर्व नौकरशाह के उत्तराखंड के आलीशान कोठी से 50 करोड रुपए चोरी होने की खबर सामने आई थी. इस पर अखिलेश यादव सहित विभिन्न लोगों ने अपनी टिप्पणी में इशारों में अवनीश अवस्थी का नाम लिया.
इसे भी पढ़ें- UP News: इंस्पेक्टर समेत 19 पुलिसकर्मी पर FIR के आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला
कुछ लोगों ने स्पष्ट रूप से अवनीश अवस्थी का नाम लेते हुए यह घटना उनके भीमताल, हल्द्वानी स्थित बंगले का होना बताया. अवनीश अवस्थी योगी आदित्यनाथ के शासनकाल के सबसे ताकतवर नौकरशाह रहे हैं. जिनके मुख्यमंत्री के अत्यंत विश्वस्त होने की आम चर्चा है.
इसे भी पढ़ें- HC के आदेश पर 23 मकानों पर चला बुलडोजर, आंसुओं के साथ ग्रामीणों ने खुद तोड़ा अपना आशियाना, जानिए क्या है वजह
अमिताभ ठाकुर का कहना है कि इन स्थितियों में उनके संबंध में इस प्रकार के तथ्य सामने आना अपने आप में गंभीर है. जो तत्काल जांच की मांग करता है. उन्होंने एक रिटायर्ड हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय जांच समिति बनाते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. बता दें कि अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री के वर्तमान सलाहकार हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक