Navratri Garba Look Outfit Ideas: अखबारों और सोशल मीडिया पर एक महीने पहले से ही डांडिया नाइट के इश्तेहार आना शुरू हो चुके हैं. कलकत्ता से कारीगरों ने भी महीनों पहले डेरा डाल लिया था और अब काम पूरा होने को है. स्टॉल, आर्टिस्ट वगैरह सब बुक हो चुके हैं. अब बात आती है, आपकी तैयारी की. तो क्या आप त्योहारों के इस मौसम के लिए तैयार हैं या अभी भी आपके दिमाग में कई तरह के सवाल घूम रहे हैं? जैसे क्या पहनूं ? कुछ अलग कैसे दिखूं? ऐसा है, तो आपको अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. नवरात्र में कौन-से लुक को आप भी आजमा सकती हैं, आइए जानते है… (Garba Look Ideas)
साड़ी है पहली पसंद (Navratri Fashion)
दुर्गा पूजा जैसे मौकों पर आमतौर पर साड़ी को ही सबसे आदर्श माना जाता है. अगर आप भी साड़ी ही पहनना चाहती हैं तो आप अलहदा लुक के लिए अपने ब्लाउज की डिजाइन पर मेहनत कर सकती हैं. अपनी साड़ी को उसके मैचिंग ब्लाउज के साथ पहनने की जगह क्रॉप टॉप, पूरी आस्तीन वाले वेल्वेट ब्लाउज, पफ आस्तीन वाले ब्लाउज वगैरह के साथ पहन सकती हैं. इसके अलावा हैंडलूम वाली साड़ी आपको सामान्य साड़ी से बेहतर लुक देगी. अगर आप कुछ नया तलाश रही हैं तो बाटिक प्रिंट वाली डिजाइनर साड़ियों की ओर रुख करें. (Garba Outfit Ideas)
Boho है आज का ट्रेंड (Navratri Garba Look Outfit Ideas)
Boho फैशन एक ऐसा ट्रेंड है, जिसमें किसी तरह के नियम काम नहीं करते. ये बस आपके कपड़े और एक्सेसरीज पहनने के तरीके को दूसरों से अलग बनाता है और इसी कारण आपको अलहदा लुक मिलता है. (Boho Blouse) इस फेस्टिव सीजन आप भी अपने पारंपरिक परिधान के साथ बोहो फैशन को अपना सकती हैं. फैशन को करीब से जानने वाले कहते है कि बोहो फैशन में चटक रंगों का इस्तेमाल होता है और ऐसा ही नवरात्र या अन्य किसी भारतीय त्योहार में भी होता है. नवरात्र में लाल से बेहतर और कोई रंग नहीं हो सकता. आप भी इस रंग में अपना बोहो लुक तैयार कर सकती हैं. इस तरह का लुक अपनाने के लिए आप स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप या फिर शॉर्ट कुर्ती और जैकेट का सहारा ले सकती हैं. साथ में एक स्कॉर्फ लुक में जान डाल देगा. ऐक्सेसरीज में कॉन्ट्रास्ट रखें. सिल्वर या ब्लैक मेटल या बीड वाले भारी जेवर पहन सकती हैं. टीशर्ट के ऊपर बीड वाली चौड़ी बेल्ट, गले में कई लेयर वाला नेकलेस या चेन, हाथ में चौड़ा ब्रेसलेट, खुले बाल, पैरों में स्नीकर्स बोहो लुक देंगे. (Boho Saree Look)
कॉर्ड सेट से बनेगी बात
नवरात्र को और भी खास बनाती है डांडिया नाइट. ये ऐसा मौका है जब आप अपने लुक पर खास मेहनत करती हैं. लेकिन अगर आप बार-बार वही पुराने स्टाइल वाली गर्बा ड्रेस यानी लहंगा चोली पहनकर ऊब चुकी हैं और इस बार किसी नए लुक की तलाश में हैं तो आपके लिए कॉर्ड सेट एक बेहतर विकल्प हैं. फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए बाजार में कॉर्ड सेट की एथिनिक रेंज आ चुकी है, जिसमें आपके नवरात्र लुक का खास ख्याल रखा गया है. अच्छी बात यह है कि इस तरह के कपड़ों के साथ आपको अपने लुक पर बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नवरात्र के लिए आप अंगरखा और धोती वाले कॉर्ड सेट खरीद सकती हैं. इनके अलावा इन दिनों कफ्तान वाले कॉर्ड सेट या कफ्तान ड्रेस भी बहुत ज्यादा चलन में हैं. नवरात्र में ऐसे कपड़े आप चटक रंग में पहन सकती हैं. (Garba Look)