लखनऊ. प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. गोरखपुर, महराजगंज समेत कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश हुई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.
बता दें कि मथुरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर, कन्नौज, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की तीव्रता बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें- ऐसी घटिया करतूत! तंदूरी रोटी पर थूंकता दिखा युवक, कैमरे में पूरी घटना कैद, देखें VIDEO
वहीं मौसम विभाग ने 27 और 28 सितंबर को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश के आसार हैं. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां दोपहर में धूप छांव का मौसम रहा. हवाओं के असर से उमस भरी गर्मी में थोड़ी कमी आई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक