रायपुर. लोकसभा चुनाव की तारीख का समय पास आने के साथ ही प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के मुखिया अब केंद्र पर बैठी भाजपा सरकार पर तंज कसने लगे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान कर्ज माफी की घोषणा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट कर तंज कसा है.
भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि मोदी जी लाखों रु के मंच से गरीब किसानों की कर्जमाफी का मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन अपने गिरेबां में झांकना भूल गए. अरे साहेब! आप तो पिछले चार सालों में किसानों की आय दोगुनी नहीं कर पाए, लेकिन हमने पिछले 20 दिनों में ही 2500 रु समर्थन मूल्य पर 52 लाख टन धान की खरीदी कर दिखा दिया.
मोदी जी लाखों रु के मंच से गरीब किसानों की कर्जमाफी का मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन अपने गिरेबां में झांकना भूल गए।
अरे साहेब! आप तो पिछले चार सालों में किसानों की आय दोगुनी नहीं कर पाए, लेकिन हमने पिछले 20 दिनों में ही 2500 रु समर्थन मूल्य पर 52 लाख टन धान की खरीदी कर दिखा दिया।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 6, 2019