Lucknow News. गोमती नगर विस्तार योजना के तहत अधिग्रहित की गई मलेशेमऊ और मकदूमपुर की जमीन से प्रभावित किसानों के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने किसानों की मांग का त्वरित संज्ञान लेते हुए 28 सितंबर को प्राधिकरण भवन में विशेष कैंप लगाने का निर्णय लिया है.

इस कैंप में चबूतरों के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे. सचिव विवेक श्रीवास्तव के अनुसार, इस योजना के तहत प्रभावित किसानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चबूतरे आवंटित किए जाएंगे. पहले से ही 452 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी फिर से जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – UP Weather News : उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, आज से इन जिलों में 3 दिनों तक होगी झमाझम बारिश

यह कैंप सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें 11 सदस्यीय कमेटी दस्तावेजों का सत्यापन करेगी. कमेटी प्रकरण से आच्छादित किसानों के फार्मों की जांच करेगी और एक सप्ताह के भीतर पात्र व अपात्र लोगों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. इस प्रक्रिया के आधार पर पात्र किसानों को चबूतरे आवंटित किए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक