विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से सड़कों के गड्डामुक्ति का आदेश दिया है. बावजूद इसके सड़कों की मरम्मत का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है. लोक निर्माण विभाग को प्रदेश के सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने हेतु मुख्य सचिव स्तर से भी चिठ्ठी भेजी जा चुकी है. हालांकि मुख्यमंत्री ने अपने आदेश में सड़कों की पेंटिंग और मरम्मत के लिए 10 अक्टूबर तक कि डेडलाइन भी निर्धारित कर दिया है.
यही नहीं नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से भी सीएम ने अधूरे पड़े या जहां कार्य लंबित है, उन सड़कों पर टोल नहीं वसूलने की बात कही है. साथ ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने और नवनिर्माण अभियान के तहत जो भी कार्य हो रहे हैं उनमें जियो टैगिंग कराए जाने और उसे पीएम गति शक्ति पोर्टल से भी जोड़ने के निर्देश दिए हैं. जिससे कि सड़कों की प्रगति रिपोर्ट्स को समय सीमा में पूर्ण किया जा सके.
इसे भी पढ़ें – Lucknow News : किसानों की मांग पर 28 सितंबर को LDA लगाएगा कैंप, चबूतरों के लिए लेगा आवेदन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागों के साथ बैठक में सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान की समीक्षा की. सीएम ने कहा कि आगामी दिनों में त्योहार के सीजन आने वाले हैं उस दौरान बड़ी संख्या में लोग एवम विदेशी पर्यटक भी प्रदेश में आते हैं. इसलिए जो भी व्यक्ति प्रदेश की सड़कों पर चले तो उसको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग के दौरान मंडी परिषद के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में फुल डेप्थ रीक्लेमेशन तकनीक से सड़कों का निर्माण करने के लिए निर्देशित किया. जिससे कि सड़कों की उम्र लंबी और रखरखाव पर कम लागत आए.
दुर्घटनाओं पर भी नियंत्रण करने के निर्देश
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर किए जाने वाले बेतरतीब कार्यों से दुर्घटना होने की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि सही ढंग से काम किए जाएं जबकि सड़कों पर सीवर लाइन तथा पाइपलाइन डालने के बाद उसे ठीक ढंग से मरम्मत भी कराई जाए. जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की स्थिति पैदा होने से पहले ही रोकी जा सके.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक