फरीदकोट. सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा पंजाबियों को मुफ्त व उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी के तहत कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पंजाब भर में विभिन्न अस्पतालों में स्थापित किए 8 डायलसिस यूनिटों का ऑनलाईन उद्घाटन किया.
वहीं फरीदकोट से ‘आप’ विधायक फरीदकोट गुरदित्त सिंह सेखों ने सिविल अस्पताल फरीदकोट पहुंचकर यहां चार डायलसिस मशीनों का उद्घाटन किया. विधायक सेखों ने कहा कि पंजाब में लोगों में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर ऊंचा उठाने के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं की नई इमारतों के साथ साथ आधुनिक मशीनें, अन्य साजो सामान व दवाईयां मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि अब मरीजों को दूर दराज के अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि गुर्दों की बीमारियों के इलाज के अलावा सिविल अस्पताल फरीदकोट व कोटकपूरा में डायलासिस की सेवाएं भी अब उपलब्ध करवाई ज रही हैं और इसके साथ ही दवाईयां भी निःशुल्क दी जाएंगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक