चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार हो रही चोरियों के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर 5 लाख रुपए का चोरी हुआ समान जब्त किया है। पकड़े गए चोरों से पुलिस अन्य चोरी के मामले में पूछताछ में जुटी हुई है।

मोहन सरकार का बड़ा फैसला: कलेक्टरों की बढ़ाई शक्तियां, अब अपराधियों के खिलाफ NSA के तहत कर सकेंगे कार्रवाई, जानें वजह ?

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि, लसूडिया थाना क्षेत्र में आने वाली क्लासिक टाउनशिप राज टाउनशिप सहित स्कीम नंबर 78 के मंदिर में चोरी की वारदात को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया था। जिसके बाद से ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवालिया निशान खड़े किए जा रहे थे। चोरी की वारदात की रोकथाम को लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा बनाई गई टीम को सफलता मिली है।

जमीन से उतरा अब सियासत का पानी मार रहा उबाल: बारिश से बिगड़े हालात पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार

जिस पर पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले के साथ ही सबूत के आधार पर पवन और राकेश नामक दो चोरों को पकड़ा है। जिनके पास से सोने चांदी के आभूषण, नगदी और लैपटॉप सहित घंटी घड़ियाल जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अभी अन्य चोरी के मामले में भी पकड़े गए चोरों से पूछताछ की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m