बिजनौर. जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां गुलदार (तेंदुए) को पकड़ने के लिए पिंजरे में बकरी को बांधा गया था, जिसे चोरों ने पार कर लिया है और मटन पार्टी कर ली है. घटना की शिकायत अब पुलिस तक जा पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘जवाब दे आज की भ्रष्ट भाजपा सरकार’… क्वॉलिटी टेस्ट में 53 दवाइयों के फेल होने पर अखिलेश यादव का हमला, लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि जिले के कई गावों में गुलदार (तेंदुए) का आतंक देखने को मिला है. जिसके कारण लोगों में खौफ का माहौल है. खतरे को देखते हुए वन विभाग की टीम ने किसी को भी अकेले न निकलने की सलाह दी है. साथ वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए 50 जगहों पर पिंजरे लगवाएं हैं.
गुलदार को पकड़ने को लिए जो पिंजरा लगाया गया है, उसमें चारे के रूप में बकरी को रखा गया है. जिससे गुलदार पिंजरे के अंदर आए और उसी में कैद हो जाए. लेकिन गुलदार के फंसने से पहले ही पिंजरे से बकरी गायब हो गई. इस घटना से पहले भी करीब 10 पिंजरे से बकरियां गायब हो चुकी है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि चोरों ने बकरी चोरी कर मटन पार्टी कर ली है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक