विक्रम मिश्र, सुल्तानपुर. आम आदमी को अपने सरकारी कामकाज में आवश्यक पड़ने वाले कागजात के लिए शहर क्या गांव से दूर न जाना पड़े, इसके लिए अब ग्राम पंचायतों को डिजिटल व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों के जरूरी कागजात पंचायत भवन से ही उपलब्ध हो जाएं. ग्रामीण स्तर पर बने पंचायत भवनों को मिनी सचिवालय के रूप में विकसित किया जा रहा है, लेकिन वहां कार्यरत कर्मचारी अपनी धुन में नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पंचायत सहायक रील बनाते और भोजपुरी गाने सुनते नजर आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें- जान से बढ़कर है मोबाइल! फोन चलाने से मां ने किया मना, गुस्से में 8वीं की छात्रा ने मौत को लगाया गले
बता दें कि पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के दूबेपुर ब्लॉक के आरडीह ग्राम पंचायत में बना मिनी सचिवालय अपनी दुर्दशा पर रो रहा है. यहां पर मूलभूत सुविधा सिर्फ कागजों तक ही सिमट गई है. सबसे मजे की बात है कि इस मिनी सचिवालय मे तैनात पंचायत सहायक रोली मैडम ने सचिवालय को रील सूटिंग सेंटर भी बना दिया है, जिसका वीडिओ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक